Tuesday 13 February 2018

Online Paise kaise kamaye 7 tarike 2018 | earn money online | Hindi


दोस्तों आज हम  Online Paise kaise kamaye 7 tarike 2018 के बारे में बात करंगे जिसमे में आपको बतऊँगा की आप कैसे online पैसा कमा सकते हो घर बैठकर इसके लिए आपको थोड़ा hardwork और smartwork करने की ज़रूरत है आजकल इंटरनेट का ज़माना का हर कोई घर बैठकर पैसा कामना चाहता है लेकिन उसको लिए आपको सबर से काम करना होगा  


दोस्तों आप इन तरीको को follow करके अच्छा कासा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो| इन सभी तरीको में कम से पैसा कमाने में आपको कम से कम  6 month लगेंगे। क्युकी online वर्क में कोई शॉर्टकट नहीं है जितनी ज्यादा महनत उतने ज्यादा पसे सब आपके ऊपर है



online paise kaise kamaye




ध्यान देना आपका पास पैसा एकदम नही अएगा शरुवात में हो सके थोड़ा आये में आज आपको सिंपल तरीके से पैसे कमाने के बारे में बतऊँगा। जिससे कोई भी jobs ना करे और घर बैठे पैसे कमाए आपको कही जाना ना पड़े दोस्तों सक्सेस भी उन्ही को मिलती है जिसमे कुछ करने की लग्न होती है आपने काफी ptc sites और survey sites के बारे में सुना होगा जोकि टास्क complete करने पर पैसे देती है लेकिन ज्यादा पेमेंट का टाइम आने पर payment ही नहीं देती लेकिन जो में आज आपको ways बतऊँगा वो 100% genuine है आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से ये काम कर सकते हो| निचे जो मैने तरीके बताये है उन्हें एक बार पढ़ ले| 


                      Online Paise kamane ke 7 tarike 2018


 1  Youtube 


youtube काफी अच्छा platform है पैसा कमाने के लिए  इसमें आपको video upload करनी होगी रेगुलर बेसिस पर फिर जब आपके चैनल पर अच्छे खासे view आने लगे तब आप अपने वीडियोस में गूगल adsense के दवारा ads लगा कर income कर सकते हो जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखंगे उतने ज्यादा आपके ads view होंगे और जितने ज्यादा लोग आपकी ads पर क्लिक करंगे उतनी ज्यादा आपकी इनकम बढ़ेगी सिम्पल इसके लिए आपको अपना चैनल create करना है youtube पर जाकर और जिस टॉपिक में आपका इंटरेस्ट है उस टॉपिक पर वीडियो बना कर वीडियो अपलोड करनी है|  







दोस्तों अगर आपको लिखने का शॉक या लिखना पसंद है  तो आप ब्लॉगर बन सकते हो| blogging में होता ये है की अपनी वेबसाइट बना कर उस article  publish करना है आपने जिस बारे भी सीखा है उसके ऊपर आर्टिकल लिख सकते हो।

ये बिलकुल फ्री है आपको साइट बनाने के कोई पसे नहीं देने है आप blogger.com  पर जाकर फ्री ब्लॉग बना सकते हो और जब् आपके ब्लॉग पर visitors आने लगे तब आप अपनी साइट पर ads लगा कर income कर सकते हो blogging में success के लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए की seo क्या है traffic कैसे बढ़ाये आदि

आप google adsense,bidadvertiser के दवारा  अपनी sites पर ads लगा सकते हो।

3 Freelancing jobs 


 दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप freelancing जॉब्स कर सकते हो इसमें आपको दुसरो के लिए work करना होता है जैसे की आपको article लिखना आता है तो आप website पर जाकर दुसरो को article लिख कर दे सकते हो जिसको जरूरत होगी इसमें काम होते ही पेमेंट आपके account में आ जाएगी ऐसे ही आपको अगर दूसरा कोई वर्क आता है जैसे की website बनना ,animated वीडियो बनाना तो आप वो भी कर सकते हो ये दो काफी popular freelancing वेबसाइट है। 
ये दोनों काफी अच्छी freelancing website है आप इन दोनों साइट्स पर अकाउंट बना ले और जब आपके पास काम अये तो उससे पूरा करके submit कर दे फिर दूसरा व्यक्ति आपको पेमेंट कर देगा|



4 Work in Affilate Marketing 

affilate marketing में होता ये है की आपको किसी product को promote करके sell करना होता है आप amazon ,flipkart की website पर जाकर affilate प्रोग्राम को join करके product को sell कर सकते हो फिर जब product sell हो जायगा तो आपको उस product को sell करने पर  कुछ कमिशन मिलेगा।


अगर आपकी कोई website या youtube channel है तो आप प्रोडक्ट को sell करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो बस आपके पास उस product को खरीद ने वाले लोग होने चाहिए।


5 Develope Professional Android App 


दोस्तों क्या आपको पता है की जो android apps आप प्लेस्टोर से डाउनलोड करते हो उनसे भी इनकम होती है लेकिन इसमें आपको अप्प्स डाउनलोड नहीं करनी आपको अप्प्स बनानी है और अप्प बना कर उसमें गूगल adsense के through एड्स लगाने है उससे होगा ये की जब भी कोई प्ले स्टोर कोई आपकी अप्प download करेगा और उन एड्स पर click करेगा तो आपकी इनकम होगी। पर आपको इसमें एक professional अप्प त्यार करनी होगी ताकि लोग उससे डाउनलोड कर सके। 


फिर गूगल adsense से आप पैसे अपने अकाउंट में transfer कर सकते हो



last words 

दोस्तों वैसे तो आपको इंटरनेट पर काफी तरीके मिल जायगे पैसे कमाने के पर आज के टाइम में ज्यादा तर लोग इन्ही तरीको को फॉलो करके इनकम कर रहे है ये बेस्ट method online इनकम करने के आप भी फॉलो करो और मुझे कमेंट में बताओ आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

0 comments: