Sunday 11 February 2018

Youtube Videos Pe views increase krne ki |8 killer tips and tricks|2018

hello, दोस्तों आज हम आपको Youtube Videos Pe views increase krne ki |8 killer tips and tricks|2018 बतायंगे| जैसे की आपको पता  होगा  new youtuber के लिए कितना मुश्किल होता है videos पर view लाना दोस्तों आपको खबराने की कोई ज़रूरत नहीं बस थोड़ी महनत और smartwork की जरुरत है views आने में थोड़ा टाइम लगता है ये इतना मुश्किल नहीं है जितना हम समझते है आपको youtube में सही step लेने होंगे तभी आपका channel grow करेगा और view increase होंगे| इसके लिए आपको youtube seo (search  engine optimization )के बारे समझना होगा | अगर आपके चैनल पर views आने से आपकी earning  भी बढ़ेगी| जो  आज में आपको tips and tricks dunga उससे आपको काफी फायदा होगा|


Youtube video pr view increase kaise kare


आज में जो आपको tips  and tricks बतऊँगा| वो काफी usefull है बस आपको सही तरह से follow करना होगा|  निचे माने सभी बाते को बताया हुआ है जो आपको ध्यान रखनी होगी इसलिए निचे दिए हुए steps को एक बार पढ़ ले|

Youtube Videos Pe views increase krne ki |8 killer tips and tricks|2018


1 Don't  copy Anyone 


दोस्तों अगर आप yourube में किसी को copy करते हो या फिर किसी को देख कर youtube channel शुरू किया है तो ऐसा करना छोड़ दे kyuki इसमें आपको कुछ नया और intersting करना है  जो लोगो को पसंद आये|  दोस्तों अगर आपको सच कुछ नया आता है तो आप youtube पर video upload करो कोई दिक्कत नहीं ह views अपने आप आयंगे आज नहीं तो 6 month बाद लेकिन आयंगे जरूर टेंशन वाली कोई बात नहीं है आप इसको hobby की तरह शरू करो यकीन करो result अच्छा ही आयंगे| 


2 Tranding topic 


अगर आपने नया channel शुरू किया है तो शरुवात में tranding topic पर video बनाये जिसकी demand हो लोग उस topic को सर्च कर रहे हो क्योकि tranding टॉपिक पर व्यू ज्यादा  आने की सम्भना ज्यादा होती है आपको यूट्यूब पर वीडियो मार्किट की डिमांड को देख कर upload करनी है फिर जब आपके subscriber बढ़ जाये तब जो आप video upload करोगे उस पर views खुद ही आयंगे अगर आप किसी भी topic पर वीडियो बनाओगे तो आपकी वीडियो लोगो तक नहीं पहुंचेगी जिसके कारण view कम आयेंगे| जायदातर youtuber इसी बात को फॉलो करते है। 


3 Custom thumbnail 


दोस्तों अब आपने video तो बना ली अब अगला काम है उसका attractive thumbnail त्यार करना क्योकि thumbnail से ही ये पता चलता है की आपकी वीडियो में क्या है ज्यादातर लोग थंबनेल को देख कर video पर cllick करते है thumbnail से view बढ़ने में मदद मिलती है thumbnial ऐसा होना जो वीडियो के बारे में बताये। 


4  Video me tags lagaye 



दोस्तों video को upload करते टाइम उसमे tags लगाना ज़रूरी होता है keyward को target करते हुए उसमे tags का use कीजिएगा।और tags उतने ही लगाए जितने ज़रूरत है जो आपका वीडियो का topic है उससे रैल्टेड tags use करने है जैसे की आप vines बनाते हो तो  आपको hindi vines,funny video ऐसे tags का use करना है

जैसे की आपने wwe की fight की video डाली है तो उसमे आप wwe tlc 2017,wwe जैसे tag use कर सकते हो





5 Quality Rich Description 

  
Youtube की वीडियो में desription ज़रूर लिखा मतलब जो भी अपने वीडियो में बताया है आपको video के descrption में अपने वीडियो का introduction देना है ये वीडियो को searchresult में लाने के लिए हेल्पफुल होता है जिससे आपके व्यूज बढ़ेंगे बहुत से न्यू youtuber को इसका पता नहीं होता तो आप इसको मत भूलना इससे आपको आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा। 




6 share on social media 



वीडियो बनाने के बाद उससे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले इससे आपको व्यूज लाने में मदद मिलेगी इससे subscriber काफी जल्दी बढ़ते है अपनी video को आप whatup group, फेसबुक ,instagram आदि पर शेयर कर सकते हो






7  keep more length 

दोस्तों जब आप youtube की video बनाये तो उसमे सारी important information दे वीडियो को ना तो ज्यादा छोटा बनाये और ना ही ज्यादा बड़ा क्यों लोग ज्यादा बड़ी video में बोर हो जाते है और आपकी महन्त भी ज्यादा लगती है आपकी वीडियो कम से कम 3mint और इससे उप्पर की वीडियो upload करनी हैं आपको viewrs को बोर नहीं होने देना है 



8 Make proper routine 

अगर आपने youtube पर काम करने के bare में सोच ही लिए है तो अपना एक routine त्यार करे  की कब कब आपको वीडियो upload करनी है क्युकी कोई भी काम हो चाहे study हो या blogging हर काम को करना का एक rotuine होना चाहिए जिससे की आप ज्यादा stress feel ना करे और आप इस काम में consistant रहे





दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर करे धन्यवाद 

0 comments: