Tuesday 20 February 2018

Apne Blogspot Blog Me Advanced Seo Setting Enable Kare in Hindi - Vermaji Tips


hello दोस्तों आज में आपको ये बतऊँगा की आप Apne Blogspot Blog Me Advanced Seo Setting Enable Kare ब्लॉग का seo Friendly होना बहुत ज़रूरी है ज्यादा तर नए ब्लॉगर गलती कर देते है वो अपने ब्लॉगर में SEO  सेटिंग नहीं करते क्युकी उन्हें पता ही नहीं होता। दोस्तों ये काफी आसान है बस मेरे बताये हुए तरीको को follow कीजिये।

Blogspot Blog me Advanced SEO setting Kaise kare


दोस्तों blogger platform काफी simple है आप आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल में index करा सकते हो बस आपको मेरे बताये हुए तरीको को अच्छे से पढ़ कर फॉलो करना होगा क्युकी अगर अपने गलती से भी कोई भी सेटिंग गलत कर दी तो आपका ब्लॉग deindex हो जयगा। आपको काफी भारी कीमत चुकानी पढ़ सकती है 

आपको तो पता को होगा वेबसाइट के लिए seo कितना ज़रूरी होता तो इसलिए अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग की seo सेटिंग नहीं करी है तो अभी कर लीजिये। ये आपको blogging में सफल होने मदद करेगा।

तो दोस्तों अब में आपको कुछ ब्लॉगर की seo Setting के बारे में बतऊँगा आप इनको ध्यान से पढ़ कर फॉलो करे बस ध्यान रखे कोई सेटिंग गलत ना हो जाये।

Apne Blogspot Blog me advanced Seo Setting Enable kare In hindi


Meta Tag Description ko add Kre 


Meta tag  Description में आपको में ब्लॉग के बारे में बताना होता है की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है आपको इसमें 2 ,3 लाइन में ये बताना है की आप अपने ब्लॉग में किस बारे में जानकारी देते हो। आपको ज्यादा बड़ी डिस्क्रिप्शन नहीं लिखनी है क्युकी फिर गूगल index नहीं करता चलो तो अब में आपको बता देता हु की इसको कैसे add करे


Step 1  

  • सबसे पहले ब्लॉगर में Setting में जाये फिर  search Preferances पर click करे 
  • Description के option को yes कर दे 
  •  अब आपको इसमें अपनी website के बारे में लिखना है आपका जो भी niche है 
Meta Tag  description

Fix Custom Page Not Found(Error 404)


दोस्तों जैसे की आपके ब्लॉग में कोई पोस्ट डिलीट हो गया है या फिर किसी पोस्ट के लिंक में कोई कमी आने के कारण उससे open करने पर उसमे error show होता है और किसी व्यक्ति ने आपके पोस्ट का लिंक सेव कर रखा है तो उससे error show होगा तो इस error को हटाने के लिए आपको एक कोड को सेटिंग में पेस्ट करना होगा। 

Step 2 
  • सबसे पहले इस Code को कॉपी कर ले 


  • अब Search Preference के option में ही custom page note found के option में इस कोड को पेस्ट कर दे 
  • और इसमें मेरी वेबसाइट के URL की जगह अपनी वेबसाइट का URL डाल दे 

Custom page not found error Blogger
Add caption


Custom Robot Header Tag 


दोस्तों अब आपको custom header टैग की सेटिंग करनी है निचे वाली  image को देखकर सही option को select कर ले

Step 3 

  • अब सर्च preference में निचे ही आपको custom robot header tag मिलेगा उससे yes करके इमेज में दिए गए option को select करे। 




Custom Robot.txt 

दोस्तों इस option को ध्यान से पढ़ कर सेट करे क्युकी इसके गलत होने से  आपकी साइट गूगल में deindex हो सकती है

  Step 4 
  • आपको एक  वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग के लिए एक कोड generate करना है फिर उसे कॉपी करके। Click Here

  •  Search Preference >Custom Robot.txt >Click Edit करके paste कर दे 


Last words
आपको अगर इसमें कुछ समझ नहीं आया हो तो मुझे कमेंट में बताये में आपको दुबारा बता दूंगा अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे धन्यवाद। 

0 comments: