Wednesday 28 February 2018

Backlinks Banana SEO ke lia kyu Zaruri ha in Hindi

hello, दोस्तों आज हम बात करंगे की Backlinks Banana SEO ke lia kyu Zaruri ha अपने backlink word काफी जगह सुना होगा। दोस्तों अपनों साइट के अच्छे seo के लिए backlink बनाना काफी ज़रूरी है backlinks off  page seo के अंदर आता है बैकलिंक्स के बिना हमारी साइट पर traffic आना काफी मुश्किल है


 अगर आपने नई वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल  इस टॉपिक को समझना लेकिन आज में आपको सब कुछ डिटेल में बता दूंगा की बैकलिंक्स है क्या और ये क्यों ज़रूरी है

Backlinks Banana SEO ke lia kyu Zaruri ha in Hindi


आपको तो पता है की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ट्रैफिक कितना ज़रूरी है backlinks बनाने से आपके site को organic traffic मिलने में मदद मिलती है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए बैकलिंक्स बनाने का आज में आपको सब कुछ बता दूंगा की किस तरह से आप बैकलिंक्स बना सकते हो आप इस पोस्ट पर बने रहे और हमारे बताये हुए steps को follow करे।

Blog Pr Traffic Badhane K 8 Tips|Blog pr traffic kaise Bdhaye in hindi


Backlinks Kya Ha?

दोस्तों Backlink का मतलब होता है की आपकी वेबसाइट का link और Url किसी ओर वेबसाइट पर होना जिससे visitors दूसरी website या blog के ज़रिये आपकी website पर आये जितनी ज्यादा websites पर आपकी साइट का बैकलिंक होगा उतना ज्यादा आपको फायदा होगा। क्युकी गूगल सर्च इंजन में website की ranking backlinks दवारा होती है जिन website पर high pr backlinks बनी होती है उन्हें गूगल सबसे ऊपर दिखता है या फिर top 10 की लिस्ट में दिखता है


इससे आपका organic traffic बढ़ने लगता है backlink off page SEO का काफी अहम् हिस्सा है इसके बिना सब कुछ बेकर है आप चाहे कितना भी On page SEO क्यों न kr ले काफी लोग इस topic को हलके में लेने की गलती कर देते है जोकि उन्हें बाद में काफी महंगा पड़ता है।

इसलिए आपको थोड़ा serious होकर backlinks त्यार करनी है backlinks से आपकी website की alexa रैंक भी बढ़ने लगती है।


Backilnks Kitna Type Ke Hote Ha


Dofollow  :दोस्तों dofollow backlink हमारी website के लिए काफी जरुरी है लेकिन dofollow लिंक काफी काम website के पास मिलती है इसलिए आप ;पहले किसी backlink चेकर से check कर ले।


Nofollow :ये लिंक हमारी website के लिए बिलकुल ज़रूरी नहीं होती इस लिंक से काफी कम ट्रैफिक ब्लॉग पर आता है अगर आप किसी की external link को चाहते है की google उससे follow ना करे तो आप nofollow  attribute का इस्तेमाल कर सकते है


High Qyality Links :इसका मतलब होता है की किसी हाई quality websites से backlinks मिलना जैसे की microsoft,wikipedia etc .


Low Quality links :जब किसी spam website के link dwara traffic आता है usse low quality लिंक्स कहते है


Link Juice :इस link के दवारा आपकी साइट की domain authority और article की ranking increase होती है जितना हो सके अच्छी websites से link लेने की कोशिश करे।


Internal Link :इसका मतलब है जैसे हम अपने किसी article का लिंक अपनी पोस्ट में add करते है तो उससे इंटरनल link कहते है।

External link :ये वो लिंक होती है जब हम अपनी पोस्ट में किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक add करते है तो उससे external link कहते है


Backlinks Banana SEO ke lia kyu Zaruri ha in Hindi

वेबसाइट और ब्लॉग के लिए backlinks काफी ज़रूरी है क्युकी जितने ज्यादा backlink हमारी वेबसाइट पर होंगे उतना ज्यादा ट्रैफिक हमारे ब्लॉग पर increase होगा। जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर backlinks बढ़ते ज्यांगे उतना ज्यादा आपका organic traffic बढ़ता जयगा। बिना backlinks के आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का organic ट्रैफिक बढ़ना काफी  मुश्किल है निचे जो point मने बताये है उनके लिए backlinks  पड़ती है



  • Blogging की journey में success के लिए आपको taffic की ज़रूरत है और backlinks का काम ही ट्रैफिक इनक्रीस करना का होता है तो इसलिए ये काफी ज़रूरी है 

  • बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट की alexa rank badhane में काफी मदद करती है इसके जरिया आपकी website की value इनक्रीस होती है 


  • बैकलिंक्स के द्वारा आपकी वेबसाइट पर दूसरी वेबसाइट का traffic redirect होता मतलब अगर आपके लिंक दूसरी पॉपुलर वेबसाइट पर है और वह काफी अच्छा ट्रैफिक है तो आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ेगा। 


  • backlinks से आपकी वेबसाइट search रिजल्ट में टॉप पर अति है और आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट में बताये 


0 comments: